प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 | मुद्रा लोन योजना का लाभ कैसे ले। Pradhan Mantri Mudra Yojana in Hindi(Mudra Yojana)
हैलो दोस्तो आज हम जानेगें प्रधानमंत्री
मुद्रा लोन योजना की सम्पूर्ण जानकारी इसका लक्ष्य, लाभ इसकी उपलब्ध्यिों के बारे में। जैसा कि
आप लोगों जानते ही होंगे कि देश में बेरोजगारी कितनी
गंभीर समस्या है साथ सरकार द्वारा छोटे करोबारियों एवं बेरोजगार यूवा जो स्वयं का रोजगार करना चाहतें किन्तु स्वयं के रोजगार के लिये धन की भी आवश्यकता होती है। लेकिन छोटे करोबारियों एवं बेरोजगार व्यक्ति के पास इतना पैसा नहीं होता कि वह
अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें। उनकी इन समस्या के समाधान के
लिये सरकार उनके लिये मुद्रा लोन योजना का आंरभ वर्ष 2015 में किया गया था। सरकार
योजनांतर्गत ऐसे लोग जो स्वंय का रोजगार करना चाहते है। उनके लिये 10 लाख रूपये तक
का लोन प्रदान करती है। मुद्रा लोन योजना का लाभ, आवेदन, प्रक्रिया आदि के बारे में हम इस आर्टिकल में
बतायेगे। यदि आप योजना का लाभ लेना चाहेतें हो तो आपको आर्टिकल में दी गयी सभी
बातों को ध्यानपूर्वक पढ़ना तथा समझना होगा साथ ही योजना अंतर्गत सभी शर्तो एवं और
नियमों का पालन करना होगा तभी आप योजना का लाभ ले पायेगें। दुकानदार, फल सब्जी के विक्रेता, होटल मालिक, रिपेयर
शॉप, मशीन ऑपरेटर, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले
अन्य उद्योग, छोटी निर्माण इकाई, पार्टनरशिप फार्म, प्रोप्राइटिश फार्म आदि का कारोबार करने वाले
नागरिक पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत 10 लाख
रूपए तक का ऋण लेने हेतु आवेदन कर सकते है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 का उद्देश्य
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 अंतर्गत छोटे व्यापारी बैंक में आवेदन करके
बैंक से लोन लेकर अपने व्यवसाय का विकास कर सकते है तथा किसी ओर से कर्ज लेने की
आवश्यकता भी नहीं है। केन्द्र सरकार द्वारा आरंभ कि इस योजना का मुख्य उद्येश्य इन
सभी छोटे व्यापारियों एवं जो व्यक्ति स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते है
उन्हें सरल तरीके से लोन प्रदान कर उन्हें आत्म निर्भर तथा सबल बनाना है। जैसे
दुकानदार, फल, सब्जी
व्यवसाय करने वाले, हॉटल चलाने वाले, रिपेयर शॉप, मशीन
ऑपरेटर,ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में उद्योग
में काम करने वाले, लाघु उद्योग चलाने वाले इत्यादि लोगों
को 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की श्रेणी
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना अंतर्गत
के माध्यम से यह लोन मैन्युफैक्चरिंग, व्यवसाय, सेवा क्षेत्र एवं कृषि क्षेत्र अंतर्गत जुड़ी
गतिविधियों के लिये दिया जाना है। योजना अंतर्गत किसी भी निश्चिम ब्याज दर
निर्धारित नहीं है। विभिन्न बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के
माध्यम से अलग-अलग ब्याज दर वसूल किया जाना है।
के माध्यम से कोई योजना अंतर्गत यह लोन शिशु मुद्रा लोन, किशोर मुद्रा लोन एवं तरूण मुद्रा लोन तीन
श्रेणियों में मिलता हैः-
1. शिशु मुद्रा लोनः- शिशु मुद्रा लोन श्रेणी के
माध्यम से आवेदक को राशि रूपये 50000
तक
का लोन प्रदान किये जाते है।
2. किशोर मुद्रा लोनः- किशोर मुद्रा लोन श्रेणी
अंतर्गत आवेदक को राशि रूपये 50,000 से 5,00,000 लाख का लोन प्रदान किये जाते है।
3. तरूण मुद्रा लोनः- तरूण मुद्रा लोन श्रेणी
अंतर्गत आवेदक को राशि रूपये 50,000 से 5,00,000 से 10,00,000 लाख का लोन प्रदान किये जाता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना कमर्शियल वाहन खरीद
आप लोगों को पता होगा कि प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत 1000000 लाख रूपये तक का लोन प्रदान किया जाता है। योजना के माध्यम से आप कमर्शियल वाहन जैसे टैक्टर, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, तीन पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ट्रॉली, माल परिवहन वाहन आदि की खरीदी के लिये लोन प्राप्त कर सकते है।
मुद्रा कार्ड ATM कार्ड की तरह ही होता है जिसका उपयोग करके आप आपनी आवश्यकतानुसार अपनी व्यापारिक आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिये एटीएम से अपने लोन का 20 प्रतिशत धन निकाल सकते है किन्तु यह कार्ड केवल उन्हीं लोगों का प्रदान किया जाता है। जिन्होंने 1 लाख रूपये तक का लोन लिया हो 1 लाख से ज्यादा लोन लेने पर आप मुद्रा कार्ड का लाभ नहीं ले सकेंगे। इसके साथ ही मुद्रा कार्ड का लाभ लेने के लिये आपको साक्षर होना अनिर्वाय है। मुद्रा यदि आवेदक साक्षर नहीं नहीं है तो उसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ योजना की नियमों एवं शर्तो के रूप में प्राप्त होगा।
पीएम मुद्रा लोन योजना के लाभ
- बहुत कम कागज चाहिए।
- छोटे व्यापारियों को अपना व्यवसाय को बढ़ाने में सहायता।
- योजना अंतर्गत 1000000
लाख रूपये तक का लोन।
- आवेदक को किसी समाग्री गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं।
- व्यापारिक जरूरतों को पुरा करने में सहायता।
- लोन लेने के लिये किसी अन्य प्रोसेसिंग फीस की आवश्यकता नहीं।
- लोन की पात्रता आसान।
मुद्रा
ऋण के लिए दस्तावेज (पात्रता) | Documents for Mudra Loan
- भारत का नागरिक हो
- लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए
- आवेदक किसी भी बैंक में डिफॉल्टेर नहीं होना चाहिए
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आवेदन का स्थायी पता
- बिज़नेस पता और स्थापना का प्रमाण
- पिछले तीन सालो की Balance Sheet
- Income Tax Returns और Self tax Return
- पासपोर्ट साइज फोटो
मुद्रा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
मुद्रा
लोन योजना का लाभ लेने के आप आसानी से ऑनलाईन फार्म भरकर
योजना का लाभ ले सकते है। फार्म भरने के बहुत ही आसान स्टेप बतायेगें जिसे फॉलो
करके आप अपना ऑनलाईन फार्म भर सकते है।
1- सबसे पहले आपको मुद्रा योजना की
अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
2- आपके सामने इस तरह का होमपेज खुल जायेगा। होमपेज को स्क्रोल कीजिए (नीचे कीजिये)
3- उद्यमी मित्र जो कि ऐरो के सामने दिखाई दे रहा है। उसे क्लिक कीजिए करने पर
आपके सामने एक न्यू होमपेज खुलेगा जिसमें आपको Apply
now का आप्सन दिखाई देगा।
4- इस Apply now के आप्सन को क्लिक करे। इसके बाद आपके
सामने नीचे दिये गयी पिक्चर दिखाई देगी जिसमें आपको New Entrepreneur, Existing
Entrepreneur, Self Professional तीन आप्सन दिखाई देखा जिसमें से आपको New Entrepreneur पर क्लिक करना है और जो बॉक्स दिखाई दे रहे है उनमें अपना नाम, ई-मेल
और मोबाईल नंबर भरकर
Generate OTP पर के आप्सन को क्लिक करना है।
5- आपके मोबाईल में OTP आया होगा। इसके ओटीपी को OTP काs verify OTP के ऑप्सन में भर देना है। इतना करते ही आपका रजिस्टेशन वेबसाईट में हो चुका है। OK के ऑप्सन को क्लिक कर देना है। आपके सामने फार्म खुल जायेगा। जिसमें आपको फार्म में पूछी गयी जानकारी एवं संबंधित दस्तावेजों को आपलोड करके सावधानीपूर्वक भरना होगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box