प्रसूति सहायता योजना MP Prasuti Sahayata Scheme In Hindi 2022 का लाभ एवं पंजीयन कैसे करे (Prasuti Sahayata)
देश में बढ़ती महंगाई में जीवनयापन कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है। इसके साथ ही वही परिवार बढ़ने पर और ज्यादा जिम्मेदारियों को संभलना पड़ता है। मध्यम वर्ग में लोगों के लिये भी परिवार चलाना मुश्किल होता है। लेकिन गरीब, मजदूर वर्ग के लोगों के लिये तो मानो जैसे सुखे कुएं से पानी निकालने के बराबर है। आज के इस महंगाई के दौर में एक बच्चे को जन्म देना भी बहुत साथ कठिन होता है। ऐसे ही निर्धन एवं श्रमिग वर्ग की गर्भवती महिलाओं के शासन द्वारा प्रसूति सहायता योना का आरंभ किया है। जिससे की उन्हें गर्भवास्था के दौरान आर्थिक रूप से सहायता प्रदान कर सकें। जी हा दोस्तो आज हम एक ओर योजना के बारे मे जनेगे जो की हमारे मध्यप्रदेश की उन गर्भवती महिलाओ के लिए जो की गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे ओर वह श्रमिक वर्ग के अंतर्गत है। जिन्हे वास्तव मे इन योजनाओ की आवश्यकता है। जिससे वह अपने बच्चे तथा स्वय का गुजारा कर सके है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको प्रसूति सहायता योजना 2022 (Prasuti Sahayata Yojana 2022) से जुड़ी सभी जानकारी को बताएँगे
![]() |
प्रसूति-सहायता-योजना | MP-Prasuti-Sahayata-Scheme-in-Hindi-2022 |
प्रसूति सहायता योजना क्या है?
प्रदेश मे प्रसूति सहायता योजना का शुभारम 01 अप्रैल 2018 मे किया गया
था। जिसके उदेश्य राज्य सरकार द्वारा राज्य मे आर्थिक
रूप से कमज़ोर और श्रमिक वर्ग की
गर्भवती महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत मध्य प्रदेश में
गरीबी रेखा से नीचे आने वाले मजदुर परिवार की गर्भवती महिलाओ को गर्भावस्था के दौरान आर्थिक
रूप से सशक्त
करने के लिए और उनके बेहतर जीवन यापन के लिए सरकार द्वारा 16000 रूपये की वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी । जिससे की उन्हे प्रसव के दौरान आर्थिक
रूप से राहत मिल सके । प्रसूति सहायता योजना का लाभ उठाने के लिए हितग्राही को
सबसे पहले अपना पंजीयन करना अति आवश्यक पंजीयन के अभाव मे वह योजना का लाभ नही ले
सकते ।
प्रसूति सहायता योजना 2022 पंजीयन कैसे करे ?-
- प्रसूति सहायता योजना का लाभ लेने के लिए सबसे जरूरी है की योजना अंतर्गत पंजीयन एवं योजना की शर्तो को पूरा करना होगा। योजना अंतर्गत पात्र गर्भवती महिला को अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र में जाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क करना होगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता योजना से मिलने वाले राशि के लिये शर्ते एवं दस्तावेजों के बारे में आपको बतायगी तथा ए.एन.एम नर्स के साथ जानकारी, दस्तावेजो को साझा करके आपकी सहायता करेंगी। पात्र हितग्राही को योजना का लाभ सरकारी चिकित्सालयों में प्रसव के दौरान ही मिलेगा। निजी चिकित्सालयों में योजना का लाभ नहीं दिया जाता। हितग्राही महिला को यह फार्म प्रसव दिनांक से 6 सप्ताह पूर्व आवेदन करना होगा। लेकिन किसी कारण यदि वह आवेदन नहीं किया सका है तो वह प्रसव के पहले अथवा प्रसव के तुरंत बाद भी आवेदन किया जा सकता है।
प्रसूति सहायता योजना 2022 का उद्देश्य-
आप जानते ही होगें आज के इस महंगाई के दौर में असंगठित क्षेत्रों की महिलायें जो कि मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करती है। जिससे कि वह अपने परिवार की दैनिक आवश्यकता को पूरी कर सके। लेकिन उनके गर्भावस्था के समय वह अपने परिवार का पालन पोषण करने में असमर्थ हो जाती है। इतनी कठिन परिस्थितियों में वह दो वक्त की रोटी जुटा पाना भी बहुत दुर्लभ हो जाता है। ऐसे में वह अपनी आवश्यकता की प्रति पूर्ति कैसे करें गर्भवती महिला एवं उसके बच्चे के लिये सही भोजन एवं उसकी देखभाल भी नहीं हो पाती है। जिससे कि गर्भवती महिला एवं उनके बच्चे का जीवन खतरे में पड़ जाता है। कई बार तो मृत्यु तक हो जाती है। उनकी इन सारी समस्याओं को देखते हुये। राज्य सरकार द्वारा प्रसूति सहायता योजना का आरंभ की गयी है। जिससे कि गर्भवती महिला एवं उनके शिशु के लिये सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि 16000/- प्रदान की जाती है। यह राशि गर्भावस्था के दौरान दो किस्तों में दी जाती है। पहली किस्त राशि रूपये 4000/- गर्भावस्था के समय अंतिम तिमाही तक चिकित्सक एवं ए.एन.एम. द्वारा प्रसव की 4 जॉच उपरांत प्राप्त होगी एवं द्वितीय किस्त राशि रूपये 12000 शासकीय चिकित्सालय में शिशु प्रसव उपरांत पंजीयन एवं सभी टीकाकरण होने के बाद प्राप्त होगी। जिससे कि वह अपने तथा अपने बच्चे की देखभाल एवं उनकी आवश्यकता की पूर्ति सके। इसी उद्देश्य से प्रसुति योजना का आरंभ किया गया है।
प्रसूति सहायता योजना 2022 के दस्तावेज़ (पात्रता)-
- आवेदनकर्ता मध्यप्रदेश का निवासी हो ।
- आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिक हो ।
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- प्रसव संबंधित दस्तावेज
- मातृव्त एवं शिशु सुरक्षा कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाईल नंबर
- फोटो पासपोर्ट साइज
Madhya Pradesh Prasuti Sahayata Yojana 2022 के फायदे-
- योजना का लाभ मध्य प्रदेश की सभी श्रमिक गर्भवती महिलाओ को दिया जायेगा ।
- जननी सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हितग्राही भी इस योजना का लाभ ले सकते है ।
- प्रसुति सहायता योजना अंतर्गत प्रथम गर्भधारण होने पर पात्र महिला को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना दोनों किस्त के रूप में राशि रूपये 3000/- का भुगतान प्राप्त होगा तथा शेष राशि रूपय 1000/- हितग्राही महिला को श्रमिक सेवा प्रसुति सहायता योजना के द्वारा प्रदान दी जावेगी।
- को योजना का लाभ 18 वर्ष से अधिक उम्र की पंजीकृत गर्भवती महिलाए जो कि अंसगठित वर्ग में श्रमिक है को दी जावेगी।
- प्रसुति सहायता योजना 2022 अंतर्गत हितग्राही महिला को सरकार द्वारा राशि रूपये 16000/- की वित्तीय सहायता दी जावेगी।
- आवेदनकर्ता किसी भी बैंक खाता होना चाहिए जिसमें उसका आधार का कार्ड लिंक हो।
- योजना का लाभ शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों निवारत असंगठित क्षेत्र की श्रमिक वर्ग की महिलाऐं ले सकती हैं।
1 टिप्पणियाँ
The sub gate allows you to gate away from the parting line, giving extra flexibility to put the gate at an optimum location on the part. The consumer might wait several of} months before beginning mass high precision machining manufacturing. Polycarbonate can be crammed with glass and compounded with ABS for increased impression resistance. Some grades include a relatively small share of stainless steel fiber.
जवाब देंहटाएंPlease do not enter any spam link in the comment box