आयुष्मान भारत "निरामयम" मध्यप्रदेश योजना क्या है?
परिचय -
आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसको पूरे भारत देश में दिनांक 1 अप्रैल 2018 को लागू किया गया। इस योजना का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिनांक 14 अप्रैल 2018 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के दिन झारखंड के राँची जिले से हुआ। यह विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। मध्य प्रदेश में आयुष्मान भारत "निरामयम" मध्यप्रदेश योजना का आरंभ 23 सितम्बर 2018 को किया गया।
![]() |
आयुष्मान भारत "निरामयम" मध्यप्रदेश योजना |
योजना का उद्देश्य-
आयुष्मान भारत "निरामयम" मध्यप्रदेश योजना का मुख्य उद्देश्य योजना अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवारो को 5 लाख रूपये तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ उपलब्ध कराया जाना है। योजना के अंतर्गत आने वालों पात्र परिवार 5 लाख रूपये तक का अपना तथा अपने परिवार के किसी भी सदस्य का निशुल्क उपचार किसी भी शासकीय अथवा निजी चिकित्सालय जो आयुष्मान भारत "निरामयम" मध्यप्रदेश योजना से संबंद्धित (Empanelled) हो, मे करा सकता है।
योजना की पात्रता-
आयुष्मान भारत "निरामयम" मध्यप्रदेश योजना का लाभ लेने की कुछ पात्रताऐ है जो निम्नानुसार है :-
- सामाजिक, आर्थिक, जाति जनगणना (SECC) में चिन्हित D-1 से D-7(D-6 को छोड़कर) श्रेणी के परिवार
- खाद्य सुरक्षा पर्ची धारक परिवार
- संबल योजना मे सम्मिलित परिवार
यदि आप इन किसी भी बिन्दुओ मे से किसी एक बिन्दु की भी पात्रता रखते हो तो आप आयुष्मान भारत "निरामयम योजना का लाभ ले सकते हो।
कैसे जाने आप आयुष्मान योजना की पात्रता रखते है या नही-
- आप अपने मोबाइल या कम्प्युटर में www.mera.pmjay.gov.in search करे।
- यहा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की website खुलेगी यहा अपना मोबाइल नंबर डाले और captcha डाले और Generate OTP पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके मोबाइल मे OTP आयेगा इस OTP को होम पेज पर एक बॉक्स मिलेगा वाहा डाले ।
- OTP डालते ही Next Step में Select State के option में Madhya Pradesh Select करे।
- इसके बाद Select Category के Option पर Click करे और Search By Mobile Number के Option को Click करे।
- फिर अपना Mobile Number डाले और Search Option पर Click करे।
- अब आपके सामने सूचना प्रदर्शित होगी की आप योजना का लाभ ले सकते है या नहीं।
- इसके अलावा भी हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल करके या पता लगा सकते हैं आयुष्मान भारत "निरामयम" मध्यप्रदेश योजना से संबंद्धित चिकित्सालयों मे जाकर भी पता लगा सकते है की उन्हे इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं।
कैसे बनाये आयुष्मान कार्ड ?
आयुष्मान कार्ड बनाना आसान है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक निश्चित दर भी निर्धारित की गयी है। आयुष्मान कार्ड बनाने की लिए आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में (CSC) 30 रूपये दे कर एवं जिला चिकित्सालय मे आयुष्मान मित्र की सहायता से निशुल्क बना सकते है। समस्त जिला चिकित्सालयों मे आयुष्मान कियोस्क सेंटर बनाये गए है। वहा आपकी सहायता के लिए आयुष्मान मित्र होते जो आपकी समस्याओ का समाधान करते है।
आयुष्मान कार्ड की फायदे:
अस्पताल में कैसे मिलेगा लाभ:
हेल्पलाइन नंबर :
किन-किन बीमारियो का ईलाज़ किया जाता है?
आयुष्मान भारत "निरामयम" योजना अंतर्गत package दर निर्धारित किए गए है उन package दर मे सम्मिलित बीमारियो का ही ईलाज योजना से संबंद्धित चिकित्सालयों में किया जाता है। package देखने के लिए http://ayushmanbharat.mp.gov.in/package को क्लिक करे।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box